बाहर से आए लोगों के दर्ज किए जाएं मोबाइल नंबर।

हरदोई : जिलाधिकारी ने श्रीगुरुराम राय पब्लिक स्कूल, शाहाबाद रोड कुर्रिया में चल रहे क्वाइंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रवासी श्रमिकों की संख्या, भोजन व्यवस्था एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी एसडीएम सदर राकेश कुमार गुप्ता से ली। रसोई के निरीक्षण में छह रसोइयां पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम को निर्देश दिये कि तत्काल तीन रसोईयां को हटाया जाए। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए क्वारंटाइन सेंटर पर सभी व्यवस्थाएं कराएं। डीएम ने नोडल अधिकारी को प्रत्येक प्रवासी श्रमिकों व उसके परिवार, गांव के ग्राम प्रधान, सभासद का नाम एवं मोबाइल नंबर प्राथमिकता पर रजिस्टर पर अंकित कराने को निर्देशित किया। डीएम ने ड्यूटी पर तैनात कानून-गो, लेखपाल, चिकित्सक, शिक्षक, पुलिस कर्मी एवं सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से करें। इस दौरान नायब तहसीलदार मौजूद रहे।