डीएम ने किया एक नया कन्टेनमेंट जोन घोषित’ ।

 


 


डीएम ने किया एक नया कन्टेनमेंट जोन घोषित’


 


जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने तहसील मितौली ब्लाक पसगंवा एवं थाना मैगलगंज अन्र्तगत ग्राम औरंगाबाद को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। बताते चले कि अब जनपद में कुल 16 कन्टेनमेंट जोन हो गये है।


डीएम ने शहरी क्षेत्र में कन्टेनमेन्ट जोन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जहां शहरी क्षेत्र में सिंगल केस है, वहां पर 250 मीटर के रेडियस में अथवा पूरा मोहल्ला, जो भी कम हो और एक से ज्यादा होने पर, कलस्टर की स्थिति में, 500 मीटर के रेडियस में कन्टेनमेन्ट जोन होगा तथा उसके उपरांत 250 मीटर में बफर जोन होगा।