पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटरा बिल्हौर हाइवे के कौसिया गाँव के पास गुरुवार को मिले एक अज्ञात युवक के शव से इलाके मे सनसनी फैल गई 18 वर्षीय मृतक युवक के शरीर पर काले कलर की जींस पैट के अलावा उसके कोई भी कपड़ा मौजूद नही था मृतक के सर और पीठ पर चोटे के निशान देखकर लोग हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जता रहे है वही इलाके के चौकीदार से मिली सूचना पर मौके पर पहुची पाली पुलिस का कहना है की संभवता किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई होगी फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है मृतक युवक कौन, कहा का , और आखिर यहा कैसे पहुंचा इस विषय पर लोग पूरे दिन चर्चा करते रहे।
हरदोई सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव।