प्रथम संस्था के तत्वाधान में संचालित किया जा रहा रिमोट मिनी लर्निंग कैम्प--
कोविड-19 महामारी के इस दौर में प्रथम संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों के विभिन्न गांवों में स्वयंसेवियों की सहायता से रिमोट लर्निंग कैम्प का संचालन किया जा रहा है ।इस कैम्प के माध्यम से विभिन्न गांव के बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य प्रथम संस्था द्वारा किया जा रहा है। प्रथम संस्था के मंडल समन्वयक अभिषेक शुक्ला व जिला समन्वयक अमर सिंह धर्मेंद्र कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि जैसा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में विद्यालयों के बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा पूर्ण रूप से बाधित हो गयी है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रथम संस्था ने स्वयंसेवियों व अपनी टीम के सहयोग से उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों जिसमें सीतापुर भी शामिल है में रिमोट लर्निंग कैम्प की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत सबसे पहले स्वयंसेवियों की वर्चुअल ट्रेनिंग करवाई गई ।इस ट्रेनिंग में स्वयंसेवियों को सीखने सीखने की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया। इसके बाद स्वयंसेवियों को कक्षा 4 ,5 व 6 के 10 से 15 बच्चों की जांच कर उनके साथ रोज़ाना कक्षा संचालन के निर्देश प्रदान किये गए इस कैम्प में प्रधानों के माध्यम से अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है व प्रत्येक शनिवार को बच्चों की माताओं के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से उनको भी इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम संस्था द्वारा स्वयंसेवियों, प्रधानों व अभिभावकों को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन शैक्षिक सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। रिमोट कैम्प के अंतर्गत कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियों को ध्यान में रखकर बच्चों के साथ शिक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कैम्प में प्रधानों का भी अच्छा सहयोग प्रदान कर रहे है।इसी क्रम में आज सीतापुर के बिसवां ब्लॉक के गांव इसेपुर में संचालित कैम्प में प्रधान सन्तोष वर्मा के द्वारा बच्चों को मास्क व कॉपी पेन का वितरण किया गया ।इस गांव में कैम्प प्रथम संस्था के जिला समन्वयक अमर सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा है।